रानी मुखर्जी हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्मों में काम किया है। आज रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे रिलीज हो गई है। एक अलग और असल कहानी पर बनी यह फिल्म बेहतरीन है। रानी की अदाकारी और यह फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है। रानी की इस फिल्म को फैंस ने अपने अनुसार रिव्यू दिया है, वहीं भारत में नॉर्वे के एम्बेसडर हंस जैकोब फ्रैडुलंद ने फिल्म में दिखाए गए दृश्यों पर अपनी बात रखी है। भारत में नॉर्वे के एम्बेसडर हंस जैकोब फ्रैडुलंद हैं। इस फिल्म के बारे में उन्होंने कुछ फिक्शनल बातों पर आपत्ति जताई है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे फिल्म फैमिली लाइफ में नॉर्वे के विश्वास और विभिन्न संस्कृतियों के प्रति हमारे सम्मान को गलत तरीके से दर्शाता है’। उन्होंने कहा, ‘बच्चों, माता-पिता और चाइल्स वेलफेयर सर्विस के लिए यह आसान नहीं होता है। वैकल्पिक देखभाल एक बड़ी जिम्मेदारी है और यह कभी भी भुगतान या लाभ से प्रेरित नहीं होता है। यह फिल्म कल्चर में अंतर को प्राइमरी फैक्टर के तौर पर दिखाती है, जो कि पूरी तरह से गलत है’।
रानी की फिल्म पर भारत में नॉर्वे के एम्बेसडर ने जताई आपत्ति, कहा, गलत तरीके से…
113