अमर उपाध्याय ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी, वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल के कैरेक्टर मिहिर वीरान के जरिए घर-घर जाना-माना नाम बन गए थे। जब उनका सीरियल टॉप पर था तो अमर ने उसे छोड़ दिया और फिल्मों में कदम रखा। फिल्मों में अमर को असफलता का मुंह देखना पड़ा। वह फिर से टीवी पर लौट आए। हाल ही में टीवी-फिल्म एक्टर राम कपूर ने अमर के करियर को लेकर कई बातें कीं। जानिए, विस्तार से राम ने क्या कहा? इस पर अमर क्या जवाब क्या रहा? हाल ही में सिद्धार्थ कान्नन के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में राम कपूर ने कहा कि उन्होंने सालों पहले अमर उपाध्याय को समझाया था कि इतनी जल्दी वह टीवी छोड़कर फिल्मों में न जाए। साथ ही राम कहते हैं कि अमर ने कोई बहुत अच्छी फिल्में तो की नहीं। इसके अलावा राम कपूर का मानना है कि आज टीवी एक्टर साक्षी तंवर और स्मृति ईरानी को सब जानते हैं लेकिन अमर को कम ही लोग याद करते हैं। इस तरह से राम कपूर ने अमर उपाध्याय के शुरुआती दौर में टीवी छोड़ने और फिल्मों में जाने के फैसले पर सवाल खड़े किए।
राम कपूर के बयान पर अमर का जवाब, बोले-‘मैंने उस वक्त सही फैसला लिया’, क्या है पूरा मामला?
4