नव, नूतन, नवीन संकल्पनाओं के साथ दस्तक दे रहे 2024 कैलेंडर की शोभा में जहां 500 वर्षों के न जाने कितने रामभक्तों की तपस्या के फलस्वरूप अयोध्या में रामलला के विराजमान होने का जहां हर तरफ़ हर्षोंलास है, वहीं इस पल की जीवंतता को जनमानस अपने अंतः करण में महसूस कर रहा है। हर तरफ़ कलश शोभायात्रा निकाली जा रही है। पूरा वातावरण “सियराम मय सब जग जानी” से सराबोर हो गया है। इसी कड़ी में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश के संघ परिवार के विहंगम शोभायात्रा के इस यज्ञ यागिक समागम में जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज, संपर्क प्रमुख शरदेंदु सौरभ, महापौर गणेश केशरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, जिला प्रचारक राज्यवर्धन, सह प्रांत प्रचारक प्रचारक मुनीश, भाग कार्यवाह मुकेश, आचार्य विपिन, भगवानदास महाराज, मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे।
रामलला के विराजमान होने को लेकर चहुंओर उल्लास, संघ परिवार की ओर से निकाली गई शोभायात्रा
75