भिवंडी। एम हुसेन । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का 10 जून को 21 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा अभिप्राय अभियान शुरू किया गया है ।इसी के उपलक्ष्य में भिवंडी शहर में अधिक से अधिक नागरीक अपने अभिप्राय पंजीकरण करते हुए पार्टी के हाथ को मजबूत करें इस प्रकार आवाहन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष भगवान टावरे ने किया है ।
राष्ट्रीय नेता शरद पवार के नेतृत्व में स्थापना होने वाली पार्टी मात्र 8 महीने में ही सत्ता पर विराजमान हुई ,उसी समय से आज तक 21 वर्षों के कार्यकाल में पार्टी मजबूत होकर महाराष्ट्र के सर्वसामान्य जनता को न्याय दिलाने के लिए पूर्ण रूप से सफल रही है इसी प्रकार पार्टी द्वारा अभिप्राय अभियान का जो आयोजन किया जा रहा है उसमें शहर के पार्टी कार्यकर्ता ,पार्टी से प्रेम करने वाले नागरिक ऑनलाईन पद्धति से https://bit.lyRashtravadiPakshAbhipraay इस लिंक पर पंजीकरण करके पार्टी द्वारा होने वाली अपेक्षा, क्षेत्र की समस्या की गई पंजीकरण का समावेश पार्टी भविष्य के ध्येयधोरणे बनाने में किया जाएगा इस प्रकार का विश्वास भगवान टावरे ने व्यक्त करते हुए कहा कि भिवंडी क्षेत्र की किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो उसे उक्त लिंक पर पंजीकरण करने हेतु आम नागरिकों से आवाहन किया है। उक्त अवसर पर
प्रमुख सचिव एडवोकेट सुनील पाटील ,प्रणित टावरे ,अरुण गरडकर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अभिप्राय अभियान में भिवंडीकरों से अभिप्राय पंजीकरण करने का आवाहन
660