पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को एलान किया कि केंद्र सरकार पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को आठ रुपये और डीजल पर शुल्क को छह रुपये कम कर रही है। इस कदम के बाद पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। सरकार के इस फैसले पर अब राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर आम जनता तक के रिएक्शन सामने आने शुरू हो गए हैं। जानें किसने क्या कहा?
हमारे लिए हमेशा लोग पहले होते हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज को कम करने के फैसले पर कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे, हमारे नागरिकों को राहत प्रदान करेंगे और उनकी ‘जीवन की सुगमता’ को आगे बढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि उज्ज्वला योजना ने करोड़ों भारतीयों, खासकर महिलाओं की मदद की है। उज्ज्वला सब्सिडी पर आज के फैसले से परिवार के बजट में काफी आसानी होगी।
देवेंद्र फडणवीस ने दी बधाई
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार के फैसले का स्वागत किया और पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह हमेशा आम नागरिक की परवाह करते हैं और लगातार गरीब कल्याण के लिए काम करते हैं। देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि मैं एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार से आम नागरिकों को राहत देने के लिए ईंधन करों को और कम करने का अनुरोध करता हूं, क्योंकि उन्होंने अब तक कुछ भी नहीं किया है।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा- लोगों को बेवकूफ न बनाएं
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार के इस फैसले पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने कहा कि आदरणीय वित्त मंत्री जी आज पेट्रोल की कीमत ₹105.41/लीटर है। आपका कहना है कि कीमत 9.50 रुपये कम हो जाएगी। 21 मार्च, 2022 यानी 60 दिन पहले, पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये/लीटर थी। 60 दिनों में, आपने ने पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये/लीटर की वृद्धि की और अब इसे ₹9.50/लीटर कम कर दिया। लोगों को मूर्ख मत बनाइए! आज डीजल की कीमत 96.67 रुपये/लीटर है। आपका कहना है कि कीमत 7 रुपये/लीटर कम हो जाएगी 21 मार्च, 2022 यानी 60 दिन पहले, डीजल की कीमत 86.67 रुपये/लीटर थी। 60 दिनों में, आप ने डीजल की कीमत में 10 रुपये/लीटर की वृद्धि की और अब इसे 7 रुपये/लीटर कम कर दिया। लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करो!
गरीब वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी- प्रकाश जावडे़कर
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने और गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने का निर्णय मोदी सरकार के जन-समर्थक दृष्टिकोण का प्रमाण है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में इस कमी से आम आदमी और गरीब वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।
राज्य सरकार भी कम करें दाम
शिवम नाम के यूजर ने लिखा कि राज्य सरकारों को भी लोगों को राहत देनी चाहिए। वोट तो लोग उन्हें भी देते हैं। एसजीएसटी तो वह भी वसूलते हैं।
राहुल गांधी के भाषण का असर
अमन नाम के एक यूजर ने लिखा कि अब कांग्रेस कहेगी की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज कम करने का फैसला राहुल गांधी के कैंब्रिज में दिए गए भाषण के बाद लिया है।
पेट्रोलियम को जीएसटी के दायरे में लाएं
मुंबई के एक यूजर ने लिखा कि पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज कम होने का फायदा हम मुंबई वालों के लिए नहीं है। हमारा राज्य हमारे लिए निर्दयी है। मोदी जी पेट्रोलियम को जीएसटी के दायरे में लाएं। मुंबई में हमें लूटा जा रहा है।
Как безопасно купить диплом колледжа или ПТУ в России, что важно знать