विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने सोमवार को संसद परिसर में पीएम मोदी व कारोबारी गौतम अदाणी का मुखौटा पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी व अदाणी का मुखौटा लगाए सांसदों का इंटरव्यू लेते भी दिखे। लोकसभा सांसद शिवाजी कालगे ने पीएम मोदी, जबकि कांग्रेस के मणिकम टैगोर ने अदाणी का मुखौटा लगाया था। कुछ अन्य सांसद हाथ में मुखौटा लिए हुए थे। दर्शन के दौरान राहुल व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी सांसदों के साथ मकर द्वार के बाहर पीएम व अदाणी के खिलाफ नारे लगाए। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस, सपा व आप ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। राहुल ने सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन का वीडियो साझा कर लिखा, यह एक खास और पुराना रिश्ता है। खरगे ने कहा, देश का विकास दरकिनार अदाणी है हमारा यार। प्रदर्शन में तृणमूल के शामिल न होने पर सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि सबको साथ लेकर चलना कांग्रेस का काम है। जब कांग्रेस इसमें नाकाम है, तो ऐसे में ममता बनर्जी ही सक्षम व्यक्ति हैं।
भाजपा ने अभद्र भाषा के इस्तेमाल का लगाया आरोप