#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

राहुल गांधी पर भड़कीं कंगना रणौत, पोस्ट साझा कर लिखा, नानू मुस्लिम, दादी पारसी और खुद पास्ता

34
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रणौत अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर कंगना का पोस्ट वायरल हो गया है। इसमें वे राहुल गांधी पर तंज कसती नजर आई हैं। कंगना ने अपने हालिया पोस्ट में लोकसभा में राहुल गांधी की जाति संबंधी टिप्पणी पर तंज कसा है। दरअसल, बीते दिनों राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें गाली दी और अपमानित किया। अब कंगना ने राहुल गांधी का पुराना वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है, जिसमें वे लोगों से जाति पूछते नजर आए।
Kangana Ranaut post for Rahul Gandhi says nanu Muslim dadi Parsi how can he publicly ask people their caste

कंगना रणौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक के बाद एक कई पोस्ट साझा किए हैं। पहले पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा है, ‘विपक्ष का दोमुंहा चेहरा’। साझा किए गए वीडियो में सपा प्रमुख अखिलेश यादव जाति के संबंध में प्रश्न पूछने पर गुस्सा होते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ कंगना ने लिखा है, ‘अपनी जाति का कुछ अता पता नहीं। नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मम्मी क्रिश्चियन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को कड़ी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की कोशिश की हो और इनको सबकी जाति पता करनी है। वह सार्वजनिक रूप से लोगों से उनकी जाति इस तरह से अशिष्ट, अपमानजनक तरीके से कैसे पूछ सकते हैं? राहुल गांधी पर शर्म आती है’। इसके अलावा उन्होंने एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में एक कोट साझा किया है, जिसमें लिखा है, ‘एक नार्सिसिस्ट एक राजा के अधिकार की अपेक्षा करता है, जबकि उसके पास एक बच्चे की तरह जवाबदेही होती है’। इसे राहुल गांधी से जोड़ते हुए कंगना ने लिखा है, ‘यह मुझे राहुल गांधी की याद दिलाता है… हा हा वह राजा बनना चाहते हैं लेकिन उनका दिमाग एक बच्चे जैसा है, लेकिन जब हम (महामारी, सीमाओं, अर्थव्यवस्था आदि राष्ट्र के संबंध में सभी कर्तव्यों) के बारे में सोचते हैं और फिर एक राजा के अधिकार और एक शेर राजा की जवाबदेही के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में कौन आता है?  एक अन्य पोस्ट में कंगना ने एक मीम शेयर किया है। इसमें काजोल की तस्वीर है और उनके गाने के बोल हैं, ‘जाती हूं मैं’। इसी में एक तस्वीर राहुल गांधी की है, जिसके साथ लिखा है, ‘कौन सी जाति डियर?’ दरअसल, राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर यह आरोप लगाया कि संसद के बजट सत्र के दौरान उन्होंने उनकी जाति पर टिप्पणी कर उनका अपमान किया। अनुराग ठाकुर ने कहा था, ‘जिनकी खुद की जाति का पता नहीं वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं’। बाद में अनुराग ठाकुर बोले, ‘मैंने कहा था जिनकी जाति का पता नहीं, वे जातिगणना के बारे में बातें कर रहे हैं, लेकिन मैंने किसी का नाम नहीं लिया’।