कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी इन दिनों पत्रकार के सवाल पर जमकर हमला बोल रहे हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा तो वह भड़क गए। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पत्रकार ने राहुल गांधी से चीन पर एक सवाल किया था। उनके सवाल का जवाब देने के बदले राहुल ने पत्रकार से ही सवाल कर डाले। राहुल गांधी सोमवार को मानहानि मामले में अपनी याचिका दाखिल करने गए थे। उस दौरान उनके साथ तीन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई वरिष्ट कांग्रेसी नेता भी शामिल थे। इस पर भाजपा ने कहा था कि कांग्रेस ऐसा करके न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। राहुल मंगलवार को जब कांग्रेस मुख्यालय से बाहर निकल रहे थे तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। उनमें से एक पत्रकार ने उनसे चीन मुद्दे पर सवाल किया। राहुल ने इस सवाल का जवाब देने के बजाय गौतम अदाणी पर निशाना साध दिया। उन्होंने पत्रकार से कहा- सवाल ये होना चाहिए था कि अडानी की शेल कंपनी में किसका पैसा है?
राहुल गांधी से पूछा चीन पर सवाल, तो बोले- सवाल यह है कि अदाणी की शेल कंपनियों में पैसा किसका?
107