#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

राहुल द्रविड़ ने किया आवेदन, हेड कोच बनने से सिर्फ एक कदम दूर ‘द वॉल’

568

नई दिल्ली, पूर्व भारतीय कप्तान और फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकैडमी के चीफ राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया का हेड कोच बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। उन्होंने भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ कोच के पद के लिए आवेदन किया है। आज इस पद के आवेदन के लिए अंतिम दिन भी है।बीसीसीआई के सूत्र ने इसकी पुष्टि की है। वह टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद रवि शास्त्री की जगह लेंगे। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, बोलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है। भारतीय टीम के ट्रेनर निक वेब भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद कार्यमुक्त होंगे। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई को बताया, ‘राहुल ने औपचारिक तौर पर आवेदन कर दिया है चूंकि आज आवेदन की आखिरी तारीख थी। एनसीए से उनकी टीम गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच अभय शर्मा पहले ही आवेदन कर चुके हैं। उनका आवेदन औपचारिकता भर थी।’ दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ (Rahul Dravid Meeting With Sourav Ganguly And Jay Shah) के साथ बैठक की और उन्हें यूएई में टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का कोच बनने के लिए राजी किया। इस तरह से रवि शास्त्री का युग खत्म हो जाएगा और द्रविड़ उन्हें रिप्लेस करेंगे। वह 2023 तक टीम कोच बने रहेंगे। दूसरी ओर, पारस म्हाम्ब्रे को बोलिंग कोच चुना गया है। द्रविड़ फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) के अध्यक्ष हैं। इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टॉप अधिकारी ने आईपीएल फाइनल के बाद बताया था, ‘राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच बनेंगे। वह जल्द ही एनसीए चीफ पद से इस्तीफा दे देंगे।’ द्रविड़ हाल ही में श्रीलंका (India Tour of Sri Lanka) दौरे पर गई दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच थे। जब मुख्य टीम इंग्लैंड में सीरीज खेल रही थी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। यह दौरा टी20 वर्ल्ड कप के फौरन बाद होगा।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *