मुंबई
राज्य के परमिटधारी रिक्शा चालकों को 1,500 रुपये की कोरोना मदद राशि देने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। सरकार ने आश्वासन दिया है कि इसके लिए रिक्शा चालकों को किसी प्रकार के कागजात की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिक्शा चालकों को आर्थिक सहायता देने के लिए आवश्यक रकम शासन की तरफ से उपलब्ध करा दी गई है। महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने लॉकडाउन लगाने से पहले 5,400 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को सरकार ने मदद की राशि दे दी है, लेकिन घर में काम करने वाली घरेलू कामगार, फेरीवालों और ऑटो चालकों को मदद की राशि नहीं मिली है। ऑटो चालकों को शनिवार से सरकार मदद राशि देने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।
रिक्शा चालकों को ऑनलाइन सिस्टम में अपना वाहन क्रमांक, अनुज्ञप्ति क्रमांक और आधार क्रमांक का पंजीयन करने के बाद कंप्यूटर सिस्टम में अपने आप जानकारी की तलाश कर आधार क्रमांक से लिंक खाते में डेढ़ हजार रुपये की रकम तत्काल जमा हो जाएगी। जिन रिक्शा चालकों के आधार क्रमांक बैंक खातों से लिंक होंगे, उनके संबंधित बैंक खातों में आर्थिक सहायता तत्काल जमा हो जाएगी। राज्य के सभी जिलों में रिक्शा चालक संगठनों के प्रतिनिधियों को आवेदन प्रक्रिया के बारे में 21 मई को जानकारी प्रदान की जाएगी।
22 मई से होंगे ऑनलाइन आवेदन
राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में हॉल में एक बैठक मंत्रालय में हुई। बैठक में पैसा देने की चर्चा हुई। तय किया गया कि शनिवार से ऑटो वालों को मदद की राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाए। सरकार ने 1,500 रुपये की देने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के क्रियान्वयन और रिक्शा चालकों तक मदद पहुंचाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक की तरफ स्वतंत्र कंप्यूटर प्रणाली विकसित की गई है।
इस प्रणाली के जरिए परमिटधारी रिक्शा चालक 22 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हें कोई भी कागजात पेश नहीं करना होगा। उन्हें कंप्यूटर प्रणाली में वाहन क्रमांक, अनुज्ञप्ति क्रमांक तथा आधार कार्ड की जानकारी भरनी होगी। जांच होने के बाद रिक्शा चालक के खाते में तत्काल डेढ़ हजार रुपये की राशि जमा हो जाएगी। परिवहन विभाग ने इस बारे में पूरी तैयार कर ली है।
रिक्शा चालकों सरकार जल्द देगी 1,500 रुपये
555