मुंबई, लोकल ट्रेन में यात्रा करने के लिए मुंबईकर कुछ भी कर सकते हैं और जहां गैर कानूनी काम होते हैं, वहां गैर कानूनी लोग भी मिल ही जाएंगे। पिछले साल जून से अब तक मध्य रेलवे ने करीब हजार लोगों को फर्जी पहचान पत्र के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा है, तो इसी पीरियड में दस फर्जी टीसी भी पकड़े गए हैं। मध्य रेलवे ने पिछले 15 दिनों में करीब 750 लोगों पर कार्रवाई की है। इसमें बेटिकट यात्री हैं और फर्जी पहचान पत्र से यात्रा करने वाले शामिल हैं। कल्याण स्टेशन पर गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नकली TC (रेल कर्मचारी ) बनकर यात्रियों के टिकट चेक कर रहा है। सूचना के आधार पर रेलवे को टीम ने प्लेटफॉर्म 04 और 05 पर कुमार शिवजी जाधव नाम के यात्री से पूछताछ की, जिसने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति ने उसका टिकट चेक किया और कोविड-19 की रिपोर्ट भी चेक की। यात्री की निशानदेही पर टीम के साथ जाकर संदिग्ध को पकड़ा और जांच में पता चला कि वो फर्जी कर्मचारी हैं। पूछताछ में उसने अपना नाम आशीष बालकृष्ण सोनवणे बताया। आशीष ने रेलवे को बताया कि लॉकडाउन के कारण शहर में काम नहीं मिलने से उसे मजबूरन ये काम करना पड़ा।
बनाने लगे फर्जी पहचान पत्र लोकल में प्रतिबंध के बाद कई मामले सामने आए, जिसमें यात्री फर्जी पहचान पत्र के आधार पर टिकट खरीदने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे यात्रियों पर रेलवे ने जुर्माना लगाया था। कोरोना की इस दूसरी लहर में भी सर्वसामान्य मुंबईकरों को लोकल में सफर करने की बंदिश है। ऐसे में आम मुंबईकर बिना टिकट ही लोकल में सफर करते पाए जा रहे हैं। 15 दिनों में मध्य रेलवे ने ऐसे 750 यात्रियों को पकड़ा है। बिना टिकट पकड़े गए प्रत्येक यात्रियों से ₹500 जुर्माना लिया गया है। इस तरह से 3 लाख 75 हजार रुपये जुर्माने की कुल राशि वसूली गई है। ये करवाई सर्वाधिक सीएसएमटी, कुर्ला, घाटकोपर, दादर, ठाणे आदि स्टेशनों पर हुई है।
केवल अत्यावश्यक सेवाओं के लिए कोरोना के चलते पिछले साल जून 2020 में लोकल ट्रेन से सफर करने के लिए केवल अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े यात्रियों को ही अनुमति दी गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य श्रेणी के यात्रियों को भी अनुमति दी गई थी, लेकिन आम मुंबईकरों को लोकल में सफर करने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में आम मुंबईकर बिना टिकट लोकल का सफर करते हुए पकड़े जा रहे थे। रेलवे केवल पहचान पत्र के आधार पर ही यात्रियों को टिकट दे रही है।
रेलवे स्टेशनों पर फर्जी टीसी से रहें सावधान
647