बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को कई बड़े एलान किए। उन्होंने सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम के नामकरण के मौके पर टी20 विश्व कप 2024 को लेकर कई बयान दिए। इनमें रोहित शर्मा का बतौर कप्तान टूर्नामेंट खेलना और राहुल द्रविड़ के कोच के तौर पर बने रहना शामिल है। हालांकि, विराट कोहली को लेकर अभी कुछ तय नहीं है। जय शाह ने विराट के टीम इंडिया को लेकर प्रतिबद्धता के सवाल पर कुछ खास जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर विराट से बातचीत की जाएगी। दरअसल, विराट ने खुद को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि, कोहली के नहीं रहने से भारत की बल्लेबाजी पर असर पड़ा है। जय शाह ने कोहली को लेकर बयान देते हुए कहा- अगर कोई खिलाड़ी 15 वर्षों में पहली बार व्यक्तिगत अवकाश मांग रहा, तो यह उसका हक है। विराट ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो बिना किसी वजह से छुट्टी मांगे। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा और उन पर भरोसा जताना होगा। हालांकि, जय शाह ने कोहली के टी20 विश्व कप खेलने को लेकर कोई सूचना नहीं दी। शाह ने कहा, ‘हम इस टूर्नामेंट में उनकी उपलब्धता को लेकर विराट से जरूर बात करेंगे’। वहीं, मोहम्मद शमी भी फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं। उनकी वापसी कब होगी, इसको लेकर बीसीसीआई ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। शाह ने कहा कि शमी जब फिट होंगे तो जानकारी दी जाएगी। इससे पहले उन्होंने द्रविड़ को लेकर भी बड़ा बयान दिया था। शाह ने कहा था कि द्रविड़ ही टी20 विश्व कप खत्म होने तक टीम इंडिया के हेड कोच रहेंगे। वहीं, जय शाह ने बीसीसीआई के साथ केंद्रीय अनुबंध करने वाले खिलाड़ियों के लिए घरेलू स्तर पर रेड बॉल क्रिकेट अनिवार्य करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस मामले में कोई भी बहाना बर्दाश्त नहीं करेगा। शाह ने कहा कि वह मुख्य चयनकर्ता को इस मामले में खुली छूट देने जा रहे हैं और अगर कोई खिलाड़ी फैसले को नहीं मानता है तो वह उस पर सख्त से सख्त कदम उठा सकते हैं। साथ ही आईपीएल खेलने के लिए भी रणजी ट्रॉफी में तीन या चार मैच खेलने पर भी फैसला लिया जा सकता है।
शाह ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को मानना होगा फैसला