बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस से जुड़ी एक खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, बीते गुरुवार को मशहूर बिजनेसमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए यह एलान किया था कि वह अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से हर कोई हैरान रह गया। तब से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर दोनों तस्वीरें तेजी से वारयल हो रही है। इस पूरी खबर पर लगभग सभी की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में अब सुष्मिता सेन के पिता ने भी इस पर रिएक्ट किया है।
सुष्मिता के रिलेशन की खबर पर जहां उनके भाई राजीव सेन ने हैरानी जताई थी तो वहीं अब उनके पिता शुबीर सेन ने भी यह बताया कि अभिनेत्री के इस रिश्ते के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। मीडिया से बात करते हुए शुबीर ने कहा कि मीडिया में ललित मोदी के ट्वीट के बारे में खबरें सामने आने के बाद उन्हें सुष्मिता के रिलेशनशिप के बारे में पता चला। इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया उनकी बेटी ने अब तक इस बारे में कोई बात नहीं की है। एक बातचीत के दौरान शुबीर ने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी या सूचना नहीं है। मैंने मेरी बेटी से शुक्रवार सुबह ही बात की थी, लेकिन उसने इस बारे में मुझे कुछ भी नहीं बताया। मुझे मीडिया के लोगों से ही ललित मोदी के ट्वीट के बारे में जानकारी मिली। चूंकि मुझे इस बारे में थोड़ी भी जानकारी नहीं है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि रिलेशनशिप में होना मेरी बेटी की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव है और अगर ऐसा कुछ होता तो सुष्मिता उन्हें जरूर बताती। लेकिन अभी तक तो उन्होंने ललित मोदी के बारे में उनसे कुछ भी नहीं कहा है। इससे पहले एक्ट्रेस के भाई राजीव सेन ने भी यह बात स्वीकारी थी उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, इसके विपरीत ललित मोदी के बेटे रुचिर का इस पूरे मामले पर अलग ही विचार है। उन्होंने स्वीकारा कि उनके परिवार को सुष्मिता और ललित के रिलेशनशिप के बारे में जानकारी थी। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को ललित मोदी ने एक ट्वीट कर सुष्मिता सेन को बेटरहाफ कहा था, जिसके बाद दोनों की शादी खबरें वायरल होने लगी थी। हालांकि, बाद में मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में यब साफ किया था कि फिलहाल दोनों डेट कर रहे हैं और एक दिन शादी जरूर करेंगे।