महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में राज्य में लाड़की बहिन योजना की शुरुआत की है। हालांकि, विपक्ष द्वारा लगातार इस योजना पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर इस योजना के बारे में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। एकनाथ शिंदे ने कहा, जनता को ऐसे ‘सौतेले भाईयों’ से सावधान रहने की जरूरत है।
‘हम जनता के कल्याण को ध्यान में रखते हुए काम करते हैं’
अपने गृह क्षेत्र ठाणे में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार चुनाव नहीं बल्कि जनता के कल्याण को ध्यान में रखते हुए काम करती है। आपको बता दें कि इस वर्ष अक्तूबर महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव आयोजित होने की संभावना है। कुछ महीने पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने ‘मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन’ योजना की शुरुआत की थी। इसका सही मायनों में अर्थ है, ‘मुख्यमंत्री की प्यारी बहिन योजना।’ इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जाने हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने लाड़की बहिन योजना पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘जनता और खासतौर पर राज्य की महिलाओं को ऐसे सौतेले भाइयों से सावधान रहने की आवश्यकता है, जो लाड़की बहिन योजना के बारे में सवाल उठा रहे हैं। अब तक मेरी सिर्फ एक बहिन थी लेकिन अब मुझे राज्य की लाखों बहिनें मिल गईं हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम चुनाव को ध्यान में रखकर काम नहीं कर रहे। हमारा लक्ष्य है कि राज्य के हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।’
17 अगस्त को जारी की जाएगी पहली किस्त
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने लाड़की बहिन योजना के क्रियान्वयन के लिए 45,000 करोड़ का प्रावधान रखा है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह योजना भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 17 अगस्त को योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों को पहली किस्त पहुंचा दी जाएगी।