बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थे। आमिर की फिल्म लगान के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी। लगान में किरण राव ने बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था। जिसके बाद दोनों ने साल 2005 में शादी रचाई। उन्होंने 2021 में अपने तलाक की घोषणा की थी। हाल ही में, किरण राव ने पहली बार अपने तलाक और पिछले रिश्तों को लेकर बातचीत की है।
किरण राव ने फिल्म कॉपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया कि कैसे वह आमिर के समर्थन के साथ ‘लापता लेडीज’ का निर्देशन करने में समर्थ रहीं। राव ने कहा, “वह बहुत बड़े सहयोगी रहे। उनके बिना हमारे पास यह फिल्म नहीं होती, क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट मिली, जिसके बाद उन्होंने मुझे इसे निर्देशित करने का ऑफर दिया, जो मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से सौभाग्यशाली था।” इसके साथ ही किरण राव ने अपने तलाक को लेकर भी खुलासा करते हुए कहा, “हमने काफी सारे मुद्दों को (फिल्म में) निपटाया है, किसी न किसी तरह से, हम सभी ने यह अनुभव किया है। मैं बेहद ही भाग्यशाली हूं क्योंकि मेरे सभी रिश्तों को कभी भी नुकसान नहीं पहुंचा। मेरे जीवन में बहुत प्यारे रिश्ते रहे हैं और आगे भी ऐसे ही रहेंगे।” इसके साथ ही किरण राव ने आमिर खान के साथ तलाक के बाद अपने रिलेशनशिप को लेकर भी जानकारी दी। राव ने कहा, “मेरे निर्माता और एक्स पति के साथ मेरे रिश्ते काफी सही हैं। परिवार और आमिर का मुझे लगातार समर्थन मिल रहा है। जिस कारण मुझे लगता है यह सब संभव है। यह फिल्म भी आपको यही बताना चाहती है।” राव ने बताया कि फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कोई व्यक्ति शादी से “सामाजिक और मानसिक रिश्तों से” आजादी पा सकता है।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों पर किया कटाक्ष
इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने स्नेहा मेनन देसाई से उन फिल्मों को लेकर बात की जो प्रतिगामी संदेश देती हैं और बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं। राव ने कहा, “इस तरह की चीजें देखकर बेहद ही दुख होता है कि आपके पास सुई को दिशा दिखाने का अवसर था, मगर अपने ऐसा नहीं किया। ये सभी चीजें मुझे कभी-कभी परेशान करती हैं। जैसा कहा गया है कि हर निर्माता के अपने लक्ष्य होते हैं।” बता दें कि किरण राव ने लापता लेडीज का निर्देशन किया है। इस फिल्म में नितांशी गोयल, रवि किशन और छाया कदम नजर आएंगीं। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था।
‘लापता लेडीज’ के लिए किरण राव ने पूर्व पति आमिर को दिया श्रेय, तलाक को लेकर किया यह खुलासा
122
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?