राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात छह साल की बच्ची से एक फेरी दुकानदार ने लालच देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार दिन के अंदर सोमवार को चार्जशीट भी दाखिल कर दी जाएगी। नगराम क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची को बृहस्पतिवार रात करीब 9 बजे गांव का रहने वाला फेरी दुकानदार महताब सामान दिलाने के बहाने से साथ ले गया। इसके बाद बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्ची ने घर पहुंच आपबीती परिजनों को बताई। इस पर वह लोग आरोपी के घर पहुंचे तो उसने गेट नहीं खोला।
फास्ट ट्रैक कोर्ट कराई जाए सुनवाई
शुक्रवार थाने में आरोपी पर केस दर्ज कराया। पुलिस ने देर रात आरोपी महताब को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देख बच्ची का मेडिकल व बयान तुरंत कराए गए। पुलिस का प्रयास रहेगा कि केस की सुनवाई भी फास्ट ट्रैक कोर्ट कराई जाए। आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाए।