अभिनेता अक्षय कुमार के बारे में एक बात कही जाती है कि वह लेट नाइट पार्टियों में शरीक नहीं होते हैं। वह अनुशासित दिनयर्चा का पालन करते हैं। खिलाड़ी कुमार अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखते हैं। रिपोर्टस के मुताबिक वह सवेरे चार बजे उठने वाले लोगों में शुमार हैं। यही वजह है कि वह रात को समय पर सोते हैं और अक्सर लेट नाइट होने वाली पार्टीज में जाने से बचते हैं। अक्सर फैंस भी एक्टर की इस आदत की खूब तारीफ करते हैं। मगर, अक्षय कुमार हाल ही में एक लेट नाइट पार्टी में नजर आए। इसके बाद से नेटिजन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी की लेट नाइट हुई बर्थडे पार्टी में नजर आए। यूं तो इस पार्टी में सिने जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की, लेकिन अक्षय कुमार को देखकर लोग हैरान रह गए! अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पार्टी के लिए जाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अक्षय कुमार को ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें कि यह वीडियो एक सेलिब्रिटी फैन पेज से शेयर किया गया है। इसमें अक्षय कुमार पार्टी वेन्यू पर जाते हुए नजर आ रहे हैं। वह पैपराजी को पोज भी देते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ब्लैक जींस और हुडी जैकेट पहनकर पार्टी में पहुंचे। उनका लुक कमाल का लग रहा है। साथ ही उनकी फिटनेस भी देखने लायक है। एक तरफ फैंस अक्षय के लुक और फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि वह देर रात होने वाली पार्टी में क्या कर रहे हैं? वीडियो पर यूजर्स की काफी दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘रात हो गई, आप अभी तक सोए नहीं, सुबह चार बजे कैसे उठोगे?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये पार्टी में कब से जाने लगे?’ ‘एक यूजर ने लिखा, ‘जल्दी सो जाओ, सुबह चार बजे उठना है सर।’ एक यूजर ने कहा, ‘लगता है आज कुछ ज्यादा ही जल्दी उठ गए।’ हालांकि कुछ यूजर्स ने तारीफ में भी कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इनकी फिटनेस देखकर लगता नहीं कि ये 55 के हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह दुनिया में बेस्ट हैं।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘राम सेतु’ में नजर आएंगे।