#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

लैंडफॉल से पहले दो लोगों की मौत, राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट; तूफान के कारण 500 घर क्षतिग्रस्त

85

गुजरात के तटीय इलाकों से बिपरजॉय के टकराने के बाद से अबतक कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, शुक्रवार को एनडीआरएफ निदेशक अतुल करवाल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि तूफान के टकराने से पहले जरूर दो लोगों की मौत हुई है। अब गुजरात में बिपरजॉय का खतरा खत्म हो गया है लेकिन राजस्थान के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। डीजी करवाल ने बताया कि गुजरात में राजकोट के अलावा कहीं और भारी बारिश नहीं हो रही है। तूफान के कारण चौबीस जानवरों की मौत हुई है। 23 लोग घायल हुए हैं। करीब एक हजार गांवों में बिजली की समस्या सामने आई है, जिनमें से 40 प्रतिशत गांव कच्छ जिले के हैं। 800 पेड़ भी गिर गए हैं। तूफान के कारण 500 कच्चे घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। जबकि छह से सात कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है। आईएमडी ने संभावना जताते हुए कहा कि शाम तक बिपरजॉय सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी राजस्थान के इलाकों में कमजोर हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, मुंद्रा, मांडवी, नलिया और जखाऊ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। पुलिस जिले के हर इलाकों में तैनात है। भुज एसपी ने लोगों से अपील की है कि जब तक तूफान शांत नहीं हो जाता, तब तक घर से बाहर न निकलें। एनडीआरएफ महानिदेशक ने पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है। गुजरात में 18 टीमें वहां काम कर रही है। हम लगातार राजस्थान के संपर्क में हैं। बाढ़ की आशंका के कारण हमने पहले ही जालौर में एक टीम भेज दी है। एनडीआरएफ की टीमें राजस्थान और गुजरात के अलावा अन्य राज्यों में भी तैनात है। इनमें चार टीमें कर्नाटक, पांच टीमें महाराष्ट्र और एक टीम दीव में तैनात है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बाड़मेर और जालौर में रेड अलर्ट जारी किया है। जालौर और जैसलमेर में आंधी-बारिश जारी है। बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ और पोल गिर गए। विभाग ने राज्य के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

गुरुवार शाम बिपरजॉय का हुआ लैंडफॉल
गुरुवार शाम साढ़े छह बजे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कच्छ के जखौ तट से टकराया था। लैंडफॉल आधी रात तक चला। इस दौरान 115 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। इसके पहले कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़, गांधीधाम और मोरबी समेत अन्य तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *