#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

लोगों को हर रोज चूना लगा रहा है यह एप, गलती से भी ना करें डाउनलोड

13
देश में हर रोज स्कैम हो रहे हैं। हर दिन तरीके बदल रहे हैं। हैकर्स लोगों को चूना लगाने के लिए पैंतरा भी बदल रहे हैं। आए दिन लोगों को चूना लगाया जा रहा है। अब एक नए तरह का स्कैम Lounge Pass एप के जरिए हो रहा है। एयरपोर्ट पर भरोसा करके लोग लाउंज सुविधा के लिए Lounge Pass एप को डाउनलोड कर रहे हैं लेकिन यह एप लोगों की जासूसी कर रहा है और उनके अकाउंट से पैसे भी निकाल रहा है। Lounge Pass को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है। X पर एक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक महिला को इस स्कैम का शिकार बताया गया। यह पोस्ट अब वायरल हो चुकी है और इसे 5,000 से अधिक लाइक्स और 2,100 से अधिक रीपोस्ट्स मिले हैं। महिला का कहना है कि यह घटना 29 सितंबर को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हुई।  उन्होंने बताया कि वह अपना क्रेडिट कार्ड घर पर भूल गई थीं, लेकिन उसकी एक फोटो उनके पास थी। लाउंज एरिया में प्रवेश करने के लिए उन्होंने लाउंज के कर्मचारियों को क्रेडिट कार्ड की तस्वीर दिखाई। वहां के अटेंडेंट्स ने कथित रूप से उन्हें ‘लाउंज पास’ एप डाउनलोड करने के लिए कहा। पीड़िता ने एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें स्कैमर्स ने उन्हें एप डाउनलोड करने के लिए एक यूआरएल भेजा। उन्होंने कथित तौर पर पीड़िता से “सुरक्षा कारणों” से स्क्रीन शेयर करने और फेस स्क्रीन (चेहरे का स्कैन) करने को कहा। इसके बाद उन्हें लाउंज का एक्सेस दिया गया। पीड़िता का दावा है कि कुछ हफ्तों के बाद लोगों ने उन्हें बताया कि उनके कॉल पर कॉल नहीं लग रहा है और लग रहा है तो कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है और कभी-कभी कॉल उठाने पर एक “पुरुष” बोलता है। उन्हें इस स्कैम का पता तब चला जब उनके क्रेडिट कार्ड का बिल आया और उन्होंने एक PhonePe खाते में 87,125 रुपये का लेन-देन देखा। उनकी जानकारी के बिना उनके फोन की सेटिंग्स बदल कर कॉल फॉरवर्डिंग चालू कर दी गई थी।