#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों के लिए ट्रेन में 50 प्रतिशत छूट बहाल करने की मांग; सांसदों ने की अपील

12

वरिष्ठ नागरिकों और पत्रकारों के लिए ट्रेन किराए में 50 प्रतिशत छूट फिर से शुरू करने की मांग की गई है। संसद के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि इस छूट को फिर से बहाल कर दें जो कि कोविड महामारी के दौरान बंद दी गई थी। लोकसभा में सांसद पप्पू यादव और एमडीएमके सांसद दुरई वाइको ने सरकार से वरिष्ठ नागरिकों और पत्रकारों के लिए रियायतें फिर से शुरू करने का अनुरोध किया।  दुरई वाइको ने कहा कहा, “मैं माननीय मंत्री से वरिष्ठ नागरिकों और मीडिया के लिए ट्रेन टिकटों पर इस 50 प्रतिशत रियायत को बहाल करने का आग्रह करता हूं।”  उन्होंने कहा कि हमको लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए। वाइको ने सरकार से  2020 लॉकडाउन तक छात्रों को टिकट मे दी जाने वाली रियायत को भी बहाल करने की अपील की है।  यादव ने हाल के दिनों में हुई रेल दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की। साथ  सरकार से ट्रेनों की सुरक्षा में सुधार करने के लिए भी कहा। उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैश्नव से बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करने और ट्रेनों में सामान्य डिब्बों की संख्या बढ़ाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को  प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए 75 प्रतिशत रियायत के प्रावधान पर विचार करना चाहिए।  साथ ही थिएटर कलाकारों के लिए रियायतें भी फिर से शुरू की जानी चाहिए।
मंत्रालय के मुताबिक ट्रेन दुर्घटनाओं में कमी आई
रेलवे को इस साल 2.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। रेलवे मंत्रालय के डेटा के अनुसार, ट्रेन दुर्घटनाओं में गिरावट आई है। 2000-01 तक 473 ट्रेन घटनाएं हुई थीं। इसके बाद 2014-15 में यह संख्या घटकर 135 हो गई और 2022 में यह संख्या घटकर 48 हो गई। रेल दुर्घटनाओं को देखते हुए कवज प्रणाली की स्थापना में बार-बार तेज गति की आवश्यकता महसूस की जा रही है।