#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

वरुण धवन ने गृह मंत्री अमित शाह को क्यों कहा ‘हनुमान’, बोले- ‘मैं कोई राजनीतिक आदमी नहीं हूं’

3
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगमी एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच वरुण फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे और इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में भी कई दिलचस्प बाते कीं और साथ ही उन्हें भारजीय राजनीति का ‘हनुमान’ कहा। बेबी जॉन अभिनेता वरुण धवन ने अमित शाह को भारतीय राजनीति का ‘हनुमान’ कहा। वरुण ने अमित शाह को ‘हनुमान’ इसलिए कहा क्योंकि वह पीएम नरेंद्र मोदी और भारत को खुद से पहले रखते हैं। उनका यह नजरिया वरुण को बेहद पसंद आया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण धवन ने कहा, “मुझे लगता है कि वह भगवान हनुमान हैं क्योंकि मैं अपनी आने वाली फिल्म बेबी जॉन के प्रचार के लिए एक कॉन्क्लेव में गया था और जिस तरह से उन्होंने मुझसे बात की उन्होंने हर जवाब में भारत और मोदी जी को सबसे आगे रखा। वह खुद का प्रचार नहीं कर रहे थे। इस दौरान उन्हें यह बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वह कोई खास बयान देकर अच्छे लगेंगे या बुरे। उनके लिए सबसे पहले भारत देश है। यही बात मुझे उनकी बेहद पसंद आई। वह देश की समृद्धि के लिए काम कर रहे हैं, ना कि अपनी सार्वजनिक छवि के लिए। उनके लिए भारत देश सबसे पहले है।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण से जब कहा गया कि आपके इस बयान से आपको सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है तो इस पर वरुण ने कहा, “आलोचकों को बोलने दें। मैं कोई राजनीतिक आदमी नहीं हूं, जब मुझे कुछ चीजें पसंद आईं, तो मैंने बस अपनी बात कही।” वरुण ने आगे अमित शाह की तारीफ में कहा, “लोग उन्हें (अमित शाह) राजनीति में चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं उन्हें हमारे देश का हनुमान कहना चाहूंगा, जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं।”
Baby John actor Varun Dhawan Makes Bold Statement on Home minister Amit Shah Calling Hanuman say Not Political

काम की बात करें तो वरुण बेबी जॉन में नजर आएंगे। कलीज द्वारा निर्देशित और एटली द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म थेरी की रीमेक है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा वरुण के पास सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है, जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर नजर आएंगी।