#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

विदेशी छात्रों पर हमले के मामले में सख्ती, छात्र दूसरे हॉस्टल शिफ्ट, पूर्व सैन्यकर्मियों की तैनाती

44

गुजरात  यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों पर हमले की घटना के बाद अधिकारियों ने विदेशी छात्रों के लिए सलाहकार समिति की स्थापना की है। इसी के साथ उन्होंने विदेशी छात्रों को नए हॉस्टल में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। यूनिवर्सिटी ने सुरक्षा एजेंसियों को अपने हॉस्टल ब्लॉक की सुरक्षा मजबूत करने के लिए पूर्व सेना कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया है। इस मामले में रविवार को दो लोगों हितेश मेवाड़ा और भरत पटेल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए अपनी कोशिश तेज कर दी है। इस घटना के बाद ही यूनिवर्सिटी ने विदेश में अध्ययन कार्यक्रम के समन्वयक और एनआरआई छात्रावास वार्डन को तत्काल प्रभाव से बदल दिया है।
विदेशी छात्रों को दूसरे हॉस्टल में किया जा रहा शिफ्ट
यूनिवर्सिटी ने तीन दिनों के भीतर विदेशी छात्रों को दूसरे हॉस्टलों यानी की एनआरआई छात्रों के लिए बने हॉस्टलों में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही हॉस्टल ब्लॉक की सुरक्षा मजबूत करने के लिए पूर्व सेना कर्मियों को तैनात करने का निर्णय भी लिया गया है। पुलिस उपायुक्त तरुण दुग्गल ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है और टेक्निकल सर्विलेंस के जरिए आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। हमले में घायल श्रीलंका का एक और तजिकिस्तान का एक छात्र फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने 20-25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इस घटना की जांच के लिए नौ टीमों का गठन किया गया है। राज्य गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इस घटना पर पुलिस के साथ बैठक की और इस मामले में कड़ी और न्यायिक कार्रवाई करने के आदेश दिए। रमजान में रात के समय उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के छात्र अपने कमरों में नमाज अदा कर रहे थे, जब लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर इसका विरोध किया और धार्मिक नारे लगाए। इससे दोनों गुटों के बीच कहासुनी हो गई। मामला बाद मारपीट तक पहुंच गया। इस झगड़े में पांच विदेशी छात्र घायल हो गए। यह घटना गुजरात विश्वविद्यालय के ब्लॉक ए में हुई जहां विदेशी छात्र रहते हैं।