वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को राज्यसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में किसी राज्य का नाम नहीं लेने का मतलब यह नहीं है कि उसे पैसे जारी नहीं किए गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिद्धांत अगले पांच वर्षों में भी जारी रहेगा और हम तब तक इसे जारी रखेंगे जब तक भारत विकसित देश नहीं बन जाता। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट के बाद विपक्ष झूठा प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश कर रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में भी बजट में कई राज्यों के नाम नहीं लिए जाते थे, क्या इसका यह मतलब है कि उस दौरान अन्य राज्यों को पैसे जारी नहीं किए गए।
‘विपक्ष लगातार झूठ फैला रहा’, बजट पर चर्चा के बाद राज्यसभा में निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब
42