महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक खौफनाक बस हादसा हुआ। इस हादसे में 34 नागरिकों की जलकर मौत हो गई। एक तरफ लोग शोक मना रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। बस हादसे पर सियासी पारा गर्मा गया है। उद्धव ठाकरे गुट और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने सरकार पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। सरकार की अनदेखी की वजह से यह हादसा हुआ है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया। वहीं, सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि बुलढाणा में हुए हादसे से सरकार की आंखें खुल जानी चाहिए क्योंकि जब से ये एक्सप्रेस-वे खुला है तब से 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने भाजपा को ड्रामेबाज बताया है। राउत ने पत्रकारों से कहा कि समृद्धि राजमार्ग पर आज जो दुर्घटना हुई वह बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि मुंबई की भाजपा पूरी तरह ड्रामेबाज है। नेता ने आगे कहा कि हम महाराष्ट्र में लगातार चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन भाजपा इससे डरे हुए हैं। समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी पर राउत ने कहा कि अभी तक UCC का ड्राफ्ट नहीं आया है। ड्राफ्ट जारी होने के बाद हम इसके बारे में सोचेंगे। शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे बुलढाणा में सिंदखेडराजा के पास पिंपलखुता गांव में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लग गई, जिसमें झुलसकर कुल 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वाहन में 33 लोग सवार थे, जिसमें से आठ लोग सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में 520 किलोमीटर लंबे नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्धघाटन किया था। इस एक्सप्रेस-वे का आधिकारिक नाम ‘हिंदू ह्रदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग’ है। ये परियोजना महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की महत्वकांक्षी योजना है।
विपक्षी नेताओं ने BJP को बताया ड्रामेबाज, कहा- सरकार की अनदेखी की वजह से हुई दुर्घटना
102