भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में 280 रन से जीत हासिल की। इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप को विराट कोहली ने बल्ला गिफ्ट किया था। अब आकाश ने विराट से मिले तोहफे के पीछे की कहानी का खुलासा किया है। दरअसल, प्री-मैच कैंप के दौरान विराट ने आकाश दीप को अपना एक बल्ला उपहार में दिया। आकाश विराट की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा भी हैं। हाल ही में एक बातचीत में आकाश दीप ने उस क्षण को याद किया और कहा कि यह कोहली ने खुद उन्हें बल्ला उपहार में देने का फैसला किया था। आकाश ने कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा उपहार था और वह इससे कभी बल्लेबाजी नहीं करेंगे और वह इसे अपने कमरे में एक याद के रूप में रखेंगे। आकाश दीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘विराट भैया ने खुद से बल्ला दिया था। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी में कुछ देखा होगा। मैंने इसलिए कारण नहीं पूछा। वह मेरे पास आए और पूछा, ‘बैट चाहिए तुझे?’ विराट भैया से बल्ला कौन नहीं चाहेगा? वह एक लीजेंड हैं। मैं उनकी बातें सुनकर बहुत खुश हुआ और मुझे वह बल्ला चाहिए था। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं बल्लेबाजी करते समय किस तरह का बल्ला इस्तेमाल करता हूं और मैं सिर्फ मुस्कुराया- मेरे पास शब्द नहीं थे।’
आकाश ने कहा, ‘फिर विराट भैया ने कहा, ‘ये ले, रख ले ये बैट। मैं उस बल्ले से कभी नहीं खेलूंगा। यह विराट भैया का दिया एक बड़ा गिफ्ट है और मैं इसे अपने कमरे की दीवार पर एक याद के रूप में रखूंगा। यहां तक कि मैंने बल्ले पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया था।’ आकाश ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में लगातार दो गेंद में दो विकेट लिए थे, लेकिन हैट्रिक से चूक गए थे। आकाश को उनकी गेंदबाजी के लिए काफी तारीफ मिल रही है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने भी आकाश की प्रशंसा की और कहा कि जब यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज विदेशी परिस्थितियों में प्रदर्शन करेगा तो उनका प्रदर्शन कुछ बड़े गेंदबाजों की तरह होगा। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार डेब्यू के बाद, आकाश ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में प्लेइंग-11 में अपना स्थान बरकरार रखा। उन्होंने अपनी गति से कहर बरपाया और मैच के दूसरे दिन एक ही ओवर में दो विकेट लिए। मनोज ने कहा, ‘जब आकाश दीप अंडर 23 से सीनियर टीम में आए, तो यह स्पष्ट था कि उनमें प्रतिभा है। उन्होंने उस प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलने के लिए बहुत मेहनत की है और कुछ बड़ा हासिल करने के लिए आवश्यक सभी बलिदान किए हैं। वह कड़ी मेहनत करते हैं और मानसिक तौर पर स्थिर खिलाड़ी हैं।’ मनोज तिवारी ने कहा, ‘अभी तक उन्होंने भारतीय परिस्थितियों में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। कल्पना कीजिए, जब वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका जैसे विदेशी परिस्थितियों में खेलेंगे, तो उनका प्रदर्शन उन्हें कुछ महान गेंदबाजों के बीच खड़ा कर देगा।’ आकाश दीप बंगाल टीम से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं और मनोज टीम में उनके साथी रह चुके हैं।