#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे सफल बल्लेबाज बने, महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा

132
टी20 वर्ल्ड में आज एडिलेड ओवल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किया गया है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में अक्षर की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। वहीं, बांग्लादेश ने ऑलराउंडर सौम्य सरकार की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाया है। शोरिफुल इस्लाम यह मैच खेल रहे हैं। इस मैच में विराट कोहली ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। विराट ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। विराट से पहले यह रिकॉर्ड जयवर्धने के नाम था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 31 मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए थे।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
खिलाड़ी मैच रन हाईएस्ट
स्कोर
औसत स्ट्राइक
रेट
100 50
विराट कोहली (IND) 25 1032* 89* 86.00 131.13 0 12
महेला जयवर्धन (SL) 31 1016 100 39.07 134.74 1 6
क्रिस गेल(WI) 33 965 117 34.46 142.75 2 7
रोहित शर्मा (IND) 37 921 79* 35.42 129.35 0 9
तिलकरत्ने दिलशान (SL) 35 897 96* 30.93 124.06 0 6
विराट कोहली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में कोहली जयवर्धने से 27 रन पीछे थे। 28 रन बनाकर विराट जयवर्धने को पीछे छोड़ सकते थे, लेकिन उस मैच में वह 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए और टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से चूक गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में कोहली ने एक रिकॉर्ड जरूर अपने नाम किया था। वह टी20 वर्ल्ड कप में हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। ओवरलऑल जयवर्धने के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं। अब कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया। कोहली उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक है। बांंग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले तक 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली ने 52.27 की औसत और 138.34 के स्ट्राइक रेट से 3868* रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 35 अर्धशतक लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *