आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में कोलकाता ने बैंगलोर के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में बैंगलोर की टीम 179 रन ही बना सकी। विराट कोहली की 37 गेंदों पर 54 रन की पारी खराब गई। वहीं, महिपाल लोमरोर 18 गेंदों में 34 रन बना सके। हालांकि, इस पारी के साथ 34 साल के कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली टी20 में किसी एक वेन्यू पर 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी20 की 92 पारियों में 3015 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और तीसरे स्थान पर महमदुल्लाह हैं। रहीम ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 121 टी20 पारियों में 2989 रन बनाए हैं, जबकि महमदुल्लाह ने शेर-ए-बांग्ला में ही 130 पारियों में 2813 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने रचा इतिहास, चिन्नास्वामी में KKR के खिलाफ 54 रन की पारी खेल बनाया बड़ा रिकॉर्ड
105