नई दिल्ली, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी है। देश में 31 मार्च तक करीब 6.51 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब केंद्र सरकार ने अप्रैल महीने में रोजाना कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। ये कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पतालों और कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर रोज लगाई जाएंगी।
खास बात है कि सरकारी छुट्टी यानी गजटैड होलीडे के दिन भी कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में जानकारी दी गई।
45 साल से अधिक वालों को आज से वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना से 90 प्रतिशत मौतें 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की हो रही है। यही वजह है कि आज से देशभर में 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की वैक्सीनेशन शुरू कर दी गई है।
16 जनवरी से हुई थी वैक्सीनेशन की शुरुआत
देशव्यापी वैक्सीनेशन कैंपेन की शुरुआत 16 जनवरी को हेल्थवर्कर्स को डोज देने से साथ हुई थी। जबकि दो फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। वैक्सीनेशन का अगला दौर एक मार्च से शुरू हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के अलावा 45 से 60 वर्ष के विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी रही है।
वैक्सीनेशन की बढ़ी रफ्तार, अप्रैल में छुट्टी वाले दिन भी लगेगा टीका
698