#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘वो संघर्ष करेगा’, वेंकटेश को 23.75 करोड़ में खरीदकर KKR ने किया घाटे का सौदा? टॉम मूडी का बयान

3
आईपीएल 2025 की दो दिवसीय मेगा नीलामी रविवार को शुरू हो गई। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 29 वर्षीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में रुपये में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया। पिछले संस्करण की विजेता टीम का यह फैसला टॉम मूडी को कुछ खास पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आगामी संस्करण में संघर्ष करता दिख सकता है। जेद्दाह में हो रही मेगा नीलामी के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर नोटों की वर्षा हुई। ऋषभ पंत 27 करोड़ (लखनऊ सुपरजायंट्स), श्रेयस अय्यर 26.75 (पंजाब किंग्स) और वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ (कोलकाता नाइट राइडर्स) की कीमत पर खरीदा। आईपीएल 2024 की विजेता टीम का हिस्सा रहे वेंकटेश एक बार फिर केकेआर के लिए खेलते नजर आएंगे।
SRH के पूर्व कोच ने उठाए KKR के फैसले पर सवाल
तीन बार की विजेता टीम का यह फैसला टॉम मूडी को रास नहीं आया। उन्होंने दावा किया कि आगामी सीजन में वेंकटेश अय्यर संघर्ष करते दिख सकते हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ईएसपीएनक्रिकइनफो से कहा-  मैं हैरान हूं, मैं बिल्कुल हैरान हूं। एक बात जो मैंने पहले ही कही है, वह यह है कि अगर वे इस स्तर के खिलाड़ी को पाने के लिए इतने बेताब थे, तो यह सौदा नीलामी से पहले हो सकता था। मुझे लगता है कि वह एक अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन क्या वह 23.75 करोड़ के लायक है? खैर, उसे इसे साबित करने के लिए तीन साल मिले हैं। मुझे लगता है, वह पैसे के हिसाब से प्रभाव डालने के लिए संघर्ष करने जा रहा है। इसलिए उसे अपनी कीमत  पर खरा उतरने की उम्मीदों के संबंध में वह बहुत दबाव में रहना पड़ सकता है। वेंकटेश अय्यर आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल 2024 में कोलकाता की खिताबी जीत में वेंकटेश अय्यर ने अहम भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मैच में 52* रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
स्टार खिलाड़ी का करियर
वेंकटेश अय्यर के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2021 में डेब्यू किया। 50 मैचों में उनके नाम 1326 रन दर्ज हैं। इसमें एक शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं। गेंदबाजी में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। चार संस्करणों में उन्हें सिर्फ तीन विकेट मिले हैं। पिछले संस्करण में केकेआर के लिए खेले 14 मैचों में उन्होंने चार अर्धशतकों की मदद से 370 रन बनाए थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए खेले नौ मैचों में मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज ने 133 रन और पांच विकेट अपने नाम किए हैं।