भिवंडी: संवाददाता। शांतिनगर पुलिस के परिसर में रहने वाली चार वर्षीय बच्ची घर से अचानक लापता हो गई, जिससे परिसर में हडकंप मच गया और पुलिस भी उस बच्ची की शिकायत सुनते ही सतर्क हो गई और पुलिस ने टीम बना कर बच्ची के तलाश में लग गई और ढूंढ कर निकाला। मामला 12/4/2019 का है जब चार वर्षीय जोया हाशिम खान घर से अचानक लापता हो गई। जिसकी शिकायत जोया के माता व हाशिम खान शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग टिम बनाकर तत्परता से जोया खान को तलाश करने की मुहिम में लग गई और उसे ढूंढ कर बच्ची को सही सलामत उसके परिवार के हवाले कर दिया। जिससे पुलिस प्रशासन व उनके पुलिस टिम की हर ओर प्रंशसा हो रही है। वहीं लोग यह कहने से नहीं थक रहे हैं कि पुलिस ने बड़ा कारनामा कर दिखाया और खोई हुई मासूम बच्ची को खोज निकाला।
शांतिनगर पुलिस ने कर दिखाया बड़ा कारनामा, लापता हुई मासूम बच्ची को खोज कर निकाला।
692