#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

शाहरुख-सलमान की मौत की भविष्यवाणी करने वाले पर फूटा सुचित्रा का गुस्सा, कहा- इन्हें डर…

3

हाल ही में ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह का सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान की मौत की भविष्यवाणी की है। साथ ही उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर के डेढ़ साल के अंदर तलाक ले लेंगे। बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में ऐसी चौंकाने वाली भविष्यवाणी करने के बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ की उनकी को-स्टार सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ज्योतिषी की आलोचना की है।  अभिनेत्री ने 7 मार्च को ट्वीटर पर एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “सोशल मीडिया पर ये सभी प्रलय के ज्योतिषी सेलिब्रिटी बैड लक की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इन्हें डर फैलाने के लिए सजा मिलनी चाहिए। बेहद भयावह और चैट शो होस्ट को अपने फायदे के लिए इस ढोंग बकवास के मोनेटाइजेशन को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।”

खुद की गलत जन्मतिथि को लेकर भी किया पोस्ट
सोमवार को एक बार फिर अभिनेत्री ने ज्योतिष के बारे में एक पोस्ट साझा की और इस तरह की भविष्यवाणी को बकवास बताया। उन्होंने लिखा, “पहले ट्वीट किया था कि ज्योतिषी मशहूर हस्तियों के बारे में बकवास और गलत जानकारी दे रहे हैं। कुछ समय पहले सिद्धार्थ कन्नन शो में सुशील नाम के एक ज्योतिषी ने प्रलय की भविष्यवाणियां की, जिसमें हमारे सबसे पसंदीदा सितारों की मौत और ब्रेकअप भी शामिल थे। टॉक शो होस्ट को इतनी नफरत और नकारात्मकता फैलाने से पहले ज्यादा जिम्मेदार होना चाहिए।” पोस्ट में आगे लिखा था, “जैसे कि मैं झोलाछाप ज्योतिषियों के बारे में अपनी राय दोहरा रही हूं। आज मुझे अपनी कुंडली के बारे में गूगल अलर्ट मिला। ज्योतिषी ने मेरी जन्मतिथि भी गलत बताई थी!! मैं मार्च में नहीं बल्कि नवंबर में पैदा हुई हूं।”
वायरल इंटरव्यू में शाहरुख खान और सलमान की मौत के बारे में बात करते हुए ज्योतिषी ने कहा था, “सलमान खान को जल्दी ही एक बहुत बड़ी बीमारी हो जाएगी, जिसका नाम नहीं लिया जाता। सलमान और शाहरुख खान का एक ही साल में निधन है। 67 साल की उम्र में दोनों लोग धरती छोड़ेंगे” सोशल मीडिया पर यह इंटरव्यू खूब वायरल हुआ था। अब अभिनेत्री ने इस पर खुलकर बात की है।