#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 140 लोगों से ठगी; फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

71

हैदराबाद पुलिस ने आंध्र प्रदेश में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस कॉल सेंटर के जरिए आरोपी शेयर बाजार के टिप्स देने के बहाने स्टॉक कारोबारियों को धोखा देते थे। साथ ही पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। हैदराबाद पुलिस ने इस बारे में बयान भी जारी की है। बयान में कहा गया है कि आरोपियों ने करीबन 140 लोगों से 1.08 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने बताया कि बीती 11 जुलाई को हैदराबाद के एक निवासी ने साइबर अपराध पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने शेयर बाजार के टिप्स देने के बहाने उससे 2.6 लाख रुपये की ठगी की है। उन लोगों ने टिप्स देने के बदले में उनके डीमैट खाते के बजाय बैंक खातों में पैसे जमा करने के लिए दबाव डाला। शिकायत करने वाले ने यह भी बताया कि जब उसने पैसे जमा कर दिए तो जालसाजों ने उसके फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि शिकायत कर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। बयान में पुलिस ने जालसाजों के काम के तरीके के बारे में भी बताया है। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों ने बिना किसी सेबी पंजीकरण के एक ट्रेडिंग एडवाइजरी कंपनी बनाई। साथ ही उन्होंने 38 महिला टेली-कॉलर्स को नियुक्त किया। इसके बाद उन्होंने स्टॉक कारोबारियों के बारे में ऑनलाइन माध्यमों के जरिए जानकारी जुटाई। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने  टेली-कॉलर्स को स्टॉक कारोबारियों से संपर्क करने के बारे में कहा। टेली कॉलर्स ने स्टॉक कारोबारियों से फोन करके संपर्क किया और कहा कि उनकी कंपनी के पास योग्य और अनुभवी विश्लेषण टीम है और वे शेयर बाजार की टिप्स देते हैं, जिसके आधार पर वे मुनाफा कमा सकते हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि फर्जी कंपनी की महिला टेली-कॉलर्स ने स्टॉक कारोबारियों को बताया कि उनका डीमैट खाता पेशेवर कारोबारियों द्वारा संचालित किया जाएगा।  इसके बाद उन्होंने उनसे डीमैट खाते के बजाय उनके द्वारा दिए गए बैंक खातों में पैसे जमा करने के लिए कहा। बाद में जब कारोबारियों ने उनसे रिफंड मांगा तो  फर्जी कंपनी वालों ने उनके कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन और 31 लैपटॉप जब्त किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *