टीवी शो भाभीजी घर पर हैं काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो की एक-एक स्टारकास्ट का अभिनय गजब का है। जिसे देखने के बाद लोग हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेते हैं। पिछले आठ साल से चल रहे इस शो को कई अभिनेत्रियां छोड़कर जा चुकी हैं। लेकिन इस शो से शुरुआत से जुड़े आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) अभी तक इससे जुड़े हुए हैं। विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने शो छोड़कर जाने वाले लोगों और कंटेट के बारे में बात की। आसिफ शेख ने कहा, शो में एक्टर्स के बदल जाने से लोगों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। किसी भी शो के एक्टर्स ज्यादा याद नहीं रहते हैं बल्कि उनके किरदार दिलों में बस जाते हैं। इससे यह साबित होता है कि कंटेट ही असली किंग है। बता दें कि पिछले दिनों इस शो में अहम भूमिका निभाने वाले सितारों जैसे शिल्पा शिंदे, सौम्या टंडन ने शो को छोड़ दिया है। इनकी जगह नए लोगों ने ले ली है। भाभीजी घर पर हैं सीरियल से पॉपुलरिटी हासिल करने वाले एक्टर आसिफ शेख सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके डायलॉग्स भी छाए रहते हैं। वह शो पर प्रमोशन के लिए आने वाले फिल्मी सितारों के साथ तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं। बता दें कि आसिफ शेख लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं। भाभीजी घर पर हैं सीरियल के अलावा आसिफ ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है।
‘शो छोड़कर जाने से नहीं पड़ता फर्क, कंटेट ही किंग है’, ‘विभूति जी’ ने बताई कड़वी सच्चाई
81