विश्व कप 2023 में अब तक लगातार तीन मैच हार चुकी श्रीलंकाई टीम नीदरलैंड के खिलाफ शनिवार को जीत का खाता खोलने उतरेगी। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका, दूसरे मैच में पाकिस्तान और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम तीन में से एक मैच जीत चुकी है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। नीदरलैंड ने जो एक मैच जीता था वह दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीता था। नीदरलैंड की टीम एक और उलटफेर करने उतरेगी। श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच विश्व कप में यह पहला मैच होगा। हालांकि, दोनों टीमें इस फॉर्मेट में पांच बार भिड़ चुकी हैं और पांचों में श्रीलंकाई टीम को जीत मिली। नीदरलैंड पर उसका पलड़ा भारी जरूर होगा, लेकिन वह डच टीम को हल्के में लेने की कोशिश बिल्कुल नहीं करेगी। उन्हें पता है कि नीदरलैंड की टीम क्या करने का माद्दा रखती है। श्रीलंका के नियमित कप्तान दासुन शनाका चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर चुके हैं। उनकी जगह कुसल मेंडिस कप्तानी कर रहे हैं। मेंडिस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंकाई टीम को हार मिली थी।
नीदरलैंड उलटफेर करने में माहिर