भारतीय टीम ने मध्यम गति के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका की पारी 46.2 ओवर में 173 रन पर ढेर कर दी। श्रीलंका के लिए लवकिन अबेसिंघे ने 110 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 69 रन बनाए हैं जिस कारण टीम 170 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। भारत की ओर से चेतन ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि किरन चोरमाले और आयुष म्हात्रे को दो-दो विकेट तथा युद्धजीत गुहा और हार्दिक राज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। भारत के लिए चेतन ने शुरुआत में ही श्रीलंका को झटके दिए, लेकिन शारुजन शानमुगानाथन तथा लवकिन अबेसिंघ ने पारी को संभाला। शारुजन के आउट होने से इस पारी का अंत हुआ, लेकिन लवकिन अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। लवकिन के आउट होते ही श्रीलंका की पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी। इससे पहले, श्रीलंका के कप्तान विहास थेवमिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पुलिंदु परेरा तीसरे ही ओवर में रन आउट हो गए और पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में चेतन ने सलामी बल्लेबाज दुलनिथ सिगेरा को बोल्ड कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। दुलनिथ 16 गेंद खेलकर दो रन बनाकर आउट हुए। चेतन ने फिर अगली ही गेंद पर विमथ दिंसारा को एलबीडब्ल्यू कर श्रीलंका की पारी लड़खड़ा दी। दिंसारा खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।
श्रीलंका ने भारत को दिया 174 रनों का लक्ष्य, लवकिन का पचासा, चेतन को मिले तीन विकेट
4