#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

श्रीलंका ने भारत को दिया 174 रनों का लक्ष्य, लवकिन का पचासा, चेतन को मिले तीन विकेट

4
भारतीय टीम ने मध्यम गति के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका की पारी 46.2 ओवर में 173 रन पर ढेर कर दी। श्रीलंका के लिए लवकिन अबेसिंघे ने 110 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 69 रन बनाए हैं जिस कारण टीम 170 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। भारत की ओर से चेतन ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि किरन चोरमाले और आयुष म्हात्रे को दो-दो विकेट तथा युद्धजीत गुहा और हार्दिक राज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। भारत के लिए चेतन ने शुरुआत में ही श्रीलंका को झटके दिए, लेकिन शारुजन शानमुगानाथन तथा लवकिन अबेसिंघ ने पारी को संभाला। शारुजन के आउट होने से इस पारी का अंत हुआ, लेकिन लवकिन अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। लवकिन के आउट होते ही श्रीलंका की पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी। इससे पहले, श्रीलंका के कप्तान विहास थेवमिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पुलिंदु परेरा तीसरे ही ओवर में रन आउट हो गए और पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में चेतन ने सलामी बल्लेबाज दुलनिथ सिगेरा को बोल्ड कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। दुलनिथ 16 गेंद खेलकर दो रन बनाकर आउट हुए। चेतन ने फिर अगली ही गेंद पर विमथ दिंसारा को एलबीडब्ल्यू कर श्रीलंका की पारी लड़खड़ा दी। दिंसारा खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।
आयुष ने शारुजन-लवकिन की साझेदारी को तोड़ा
शुरुआती झटके लगने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज शारुजन शानमुगानाथन और लवकिन अबेसिंघे ने श्रीलंकाई पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाज धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन शारुजन को आयुष म्हात्रे ने बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। शारुजन 78 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आयुष ने अपना दूसरा विकेट झटका और कविजा गमागे को 10 रन बनाकर आउट किया। किरन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने कप्तान विहास को पवेलियन भेजने में ज्यादा देर नहीं लगाई। विहास 17 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए।