लगता है फिल्म मेकर करण जौहर की मुसीबत बढ़नेवाली है या आप ऐसा भी कह सकते हैं कि उनके सितारे फिलहाल ठीक नहीं हैं। अब देखिए हाल ही में उन्होंने जबरदस्त तरीके से अपना जन्मदिन मनाया था। इसके १ सप्ताह बाद खबर आई कि उनका जन्मदिन सुपर स्प्रेडर हॉटस्पॉट बन गया था क्योंकि वहां से कोरोना पैâला है और बॉलीवुड की ५० हस्तियां कोरोना संक्रमित हो गई हैं। हालांकि जौहर ने अपने करीबी सूत्रों से इस खबर का खंडन कराया और कहा कि १० दिन से ज्यादा हो गए हैं और सिर्फ दो चार लोग ही पॉजिटिव हैं। ऐसे में उस पार्टी को हॉटस्पॉट कहना गलत है। खैर, यह मामला तो खत्म हो गया, मगर अब उनकी फिल्म ‘जुगजुग जियो’ का एक गीत उनके लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। ‘नच पंजाबन’ गीत गानेवाले अबरार उल हक ने करण जौहर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है और कहा है कि नच पंजाबन गाना उनका है। उन्होंने करण जौहर के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि हमारे गाना चुराना बंद कीजिए। अबरार उल हक का कहना है कि यूट्यूब पर एक छोटा सा क्रेडिट देना काफी नहीं होता इस तरह के काम के लिए। सिंगर का कहना है कि बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि आप करण जौहर के खिलाफ कोर्ट में क्यों नहीं जाते? तो इसका जवाब है कि हां, मैं जाने वाला हूं। आई एम गोइंग टू द कोर्ट, डोंट वरी! अब देखना है कि ‘नच पंजाबन’ का यह विवाद आगे चलकर कितना गहरा होता है।
संकट में जौहर
386