अनुपम खेर अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक की बेटी वंशिका कौशिक के साथ आजकल अच्छा खासा टाइम बिता रहे हैं। अपना पहला इंस्टाग्राम रील बनाने से लेकर वीकएंड के दौरान बाहर जाने तक, अनुपम एक पिता की तरह वंशिका की देखभाल कर रहे हैं। इस बीच दिग्गज अभिनेता ने अब वंशिका से वादा किया है कि जब वह बड़ी होंगी तो वह उन्हें फिल्मों में लॉन्च करेंगे। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बात का एलान किया है। इस वीडियो में अनुपम सतीश की बेटी से कई मुद्दों पर बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अनुपम वंशिका से पूछते नजर आते हैं कि बड़ी होकर क्या अभिनेत्री बनना चाहती हैं? इस पर वह जवाब देती हैं कि उन्हें अभी नहीं पता है। वीडियो में आगे अनुपम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर वंशिका कभी भी एक्ट्रेस बनना चाहें तो अनुपम न सिर्फ उन्हें निजी तौर पर एक टीचर के रूप में प्रशिक्षित करेंगे बल्कि, उन्हें फिल्मों में भी लॉन्च करेंगे।
सतीश कौशिक की बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे अनुपम खेर, वीडियो शेयर कर किया एलान
124