पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा नेता सीटी रवि ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। दरअसल, पांच राज्यों के चुनावी नतीजों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के पिछड़ने के बाद भाजपा नेता ने राहुल गांधी को घेरा। चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को कांग्रेस के लिए पनौती बताया। भाजपा नेता सीटी रवि ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पूछा, ‘सबसे बड़ा पनौती कौन है ? कोई आइडिया?’ अपने इस पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को भी टैग किया है। इस ट्वीट के बाद सीटी रवि ने एक और ट्वीट किया। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की इस हार के बाद पनौती छुट्टी मनाने कहां जाएगा?’ चुनावी परिणाम से एक दिन पहले प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘हर जगह पीएम मोदी की जगह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें दिखाई जा रही है। लगता है भाजपा कल का चुनाव हारने वाली है।’ सीटी रवि ने चुनावी परिणाम के बाद प्रियांक खरगे के इस पोस्ट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘अब आप इसपर क्या कहेंगे?’ हाल ही में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पनौती शब्द का प्रयोग किया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को मिली हार के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती कहा था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि अच्छे भले हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। हालांकि, उनके इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी को इसके लिए सफाई पेश करने के निर्देश दिए थे। सीटी रवि ने राहुल गांधी के इसी बयान को अब उनके खिलाफ ही पलट दिया। बता दें कि चुनावी परिणाम में जहां कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पिछड़ गई, वहीं तेलंगाना में पहली बार सत्ता में आ रही है।
‘सबसे बड़ा पनौती कौन?’ पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद सीटी रवि ने राहुल गांधी को घेरा
110