समाजसेवक समीर पटेल की शादी की सालगिरह पर बाटे गए फल फुरूट
भिवंडी । भिवंडी शहर के मशहूर समाज सेवक समीर पटेल की शादी की सालगिरह पर भिवंडी के स्वर्गीय इंदिरा गांधी (उपजिला रुग्णालय) अस्पताल में मरीजों के साथ अपनी शादी की सालगिरह के खुशी के मौके पर फल फ्रूट बांटे गए आपको बता दें कि समाज सेवक समीर पटेल की शादी की 16 वी सालगिरह पर समीर पटेल उनकी पत्नी अमिशा समीर पटेल और दो बच्चों के साथ महिला अध्यक्ष स्वाति कामले समाज सेवक जावेद फारुकी एडवोकेट शैलेश गायकवाड अन्य सहयोगियों के साथ अस्पताल में फ्ल फुरुट बाटने का कार्यक्रम मैं सहभागी रहे और मरीजों का हाल-चाल भी लिया उसके बाद चिल्ड्रन होम के बच्चों के साथ भी मुलाकात की और उन्हें भी फल फ्रूट वितरित किए जिसमें हॉस्पिटल और चिल्ड्रन होम के जिम्मेदारों ने समीर पटेल को शादी के सालगिरह की मुबारकबाद दी और कहां आप जैसे समाज सेवकों को इसी तरह के काम करने चाहिए जिस प्रकार आप लोगों ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ और मरीजों के साथ अपनी खुशी मनाई इसी तरह हर समाज सेवक को इन लोगों के साथ अपने खुशी के माहौल में शरीक होना चाहिए स्वाति कामले जी ने भी कहा कि समीर पटेल जिस प्रकार मरीजों का हालचाल लिए और उन्हें फल फ्रूट बाटा यह काबिले तारीफ है जावेद फारूकी ने कहा समाज सेवक समीर पटेल जो काम करते हैं वह हर लोगों हटकर होता है और मुझे खुशी है कि उन्होंने यह फैसला किया फिजूलखर्ची नहीं की और उसकी जगह मासूम गरीब बच्चों को और मरीजों को फल फ्रूट बैठकर एक नेक काम किया है एडवोकेट शैलेश गायकवाड ने कहा कि मुझे खुशी है के समाज सेवक समीर पटेल जैसे लोग मेरे करीबी है और मेरे अच्छे दोस्तों में से है और मैं इनके ऐसे हर काम में इन लोगों के साथ हूं और इनके परिवार को मैं मुबारकबाद देता हूं इस कार्यक्रम में भिवंडी शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला अध्यक्ष स्वाति कामले उनके आदि पदाधिकारी वरिष्ठ समाज सेवक जावेद फारूकी एडवोकेट शैलेश गायकवाड उनके सहयोगी अन्य कई लोग इस कार्यक्रम में सब आगे रहे और अपना अहम योगदान दिया समीर पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा मुझे खुशी है कि मेरे साथ एक अच्छे लोग जुड़े हैं और मैं इसी प्रकार से समाज की सेवा करता रहूंगा मुझे केवल दुआओं की जरूरत है बाकी खुदा का दिया मेरे पास बहुत कुछ है
Стоимость дипломов высшего и среднего образования и процесс их получения
t98223u0.beget.tech/2024/10/15/vash-diplom-put-k-uspehu-bez-dolgogo-ozhidaniya-1.html