शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि साल 2024 में रावण पूरी तरह जल जाएगा। राज्यसभा सांसद गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक रावण पेट्रोल और डीजल है जो कल जाएगा। जो कि दहशहा है, और साल 2024 में रावण पूरी तरह जल जाएगा। संजय राउत ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के रावण को जलाने की प्रक्रिया कल से यानी दशहरा के दिन से शुरू हो जाएगी। हम एक रावण को जलाएंगे और साल 2024 मे हम इसे पूरी तरह जला देंगे। यहां आपको बता दें कि साल 2024 में देश में आम चुनाव होने हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि इसी साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी होंगे। करीब 2 दिनों तक स्थिर रहने के बाद गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम देश भर में बढ़े हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 0.34 पैसे प्रति लीटर तो वहीं डीजल के दाम 0.37 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104 रुपए 79 पैसे, डीजल 93 रुपए 52 पैसे प्रति लीटर हो गया है। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 110 रुपए 75 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया है। मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 101 रुपए 40 पैसे हो गयी है। पेट्रोल डीज़ल के अलावा रसोई गैस की कीमतों में भी आग लगी है। त्योहारों के सीजन में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
‘साल 2024 में रावण पूरी तरह जल जाएगा’, बोले शिवसेना सासंद संजय राउत; दशहरा में जलेगा पेट्रोल-डीजल का रावण
700