लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है। इस बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे सोमवार रात नई दिल्ली पहुंचे। सियासी गलियारों में चर्चा है कि वे एनडीए में शामिल हो सकते हैं। बता दें, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पहले से ही नई दिल्ली में मौजूद हैं। राज ठाकरे गठबंधन में शामिल होने के एवज में में दो सीटों- दक्षिण मुंबई और शिरडी की मांग कर सकते हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि मुझे अभी तक नहीं पता कि मेरा कार्यक्रम क्या है। मुझे तो बस दिल्ली आने के लिए कहा गया था और मैं दिल्ली आ गया। भविष्य की योजनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखते हैं, क्या होता है। फिलहाल फडणवीस ने भी इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि मैं इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह सकता। अगर कोई निर्णय होता है तो हम आपको बताएंगे। बता दें, मनसे के तीन नेताओं ने पिछले माह फडणवीस के आवास पर मुलाकात की थी, कहा जाता है कि उस वक्त भी गठबंधन को लेकर बातचीत हुई थी।
शिवसेना कोटे से सीट देना चाहती है भाजपा