भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज नहीं हैं। बुधवार (22 मार्च) को जारी ताजा रैंकिंग में वह शीर्ष स्थान पर नहीं हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहले पायदान से हटा दिया है। सिराज अब तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 29 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वहीं, दूसरी वनडे में उन्होंने तीन ओवर में 37 रन लुटा दिए थे। इस कारण उन्हें पहला स्थान गंवाना पड़ा। सिराज ने पिछले साल वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था। इसका फायदा उन्हें इस साल जनवरी में मिला। वह पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पहले दो वनडे मैचों में खतरनाक गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहले वनडे में तीन और दूसरे में पांच विकेट लिए थे। शीर्ष पर पहुंचने वाले हेजलवुड भारत दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल सके। वह पहली बार वनडे में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ”हेजलवुड ने करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान जून 2017 में पहली बार हासिल किया था। इसे उन्होंने अगस्त 2022 से बरकरार रखा था। वह पहली बार वनडे में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं।” आईसीसी रैंकिंग में मोहम्मद शमी को भी फायदा हुआ है। वह पांच स्थान की छलांग लगाकर 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मुंबई में खेले गए पहले वनडे में नाबाद 75 रन बनाने वाले केएल राहुल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। तीन स्थान की छलांग लगाकर 39वें नंबर पर पहुंच गए। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ। वह नौवें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, शुभमन गिल पांचवें और विराट कोहली सातवें नंबर पर कायम हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक शतक और एक दोहरा शतक लगाने वाले केन विलियम्सन टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लाबुशेन अभी भी शीर्ष पर कायम हैं। वेलिंगटन टेस्ट में नाबाद 200 रन बनाने वाले हेनरी निकोल्स को 20 स्थान का फायदा हुआ। वह 27वें नंबर पर आ गए हैं। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10वें नंबर पर काबिज हैं।
सिराज अब नंबर-1 वनडे गेंदबाज नहीं, इस खिलाड़ी ने छीना शीर्ष स्थान; शमी-राहुल और रोहित को फायदा
141