एडुटेक स्टार्टअप बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने शनिवार को कहा कि वह सीईओ बने रहेंगे और कंपनी के प्रबंधन में कोई बदलाव नहीं होगा। बायजू के निवेशकों की ओर से नेतृत्व में बदलाव के लिए वोटिंग करने के एक दिन बाद रवींद्रन ने कर्मचारियों को एक नोट लिखा और शुक्रवार की हुई ईजीएम को तमाशा करार दिया। उन्होंने कहा, मेरी बर्खास्तगी के संबंध में चल रही अफवाहें पूरी तरह गलत हैं। बायजू के कर्मचारियों को लिखे नोट में रवींद्रन ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में कई जरूरी नियमों का उल्लंघन किया गया। इससे साफ है कि ईजीएम बैठक में जो भी निर्णय लिया गया, वह मायने नहीं रखता, क्योंकि यह कंपनी के स्थापित नियमों पर नहीं लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सभी के लिए उन मुद्दों को समझना महत्वपूर्ण है, जो इस ईजीएम को एक तमाशा बनाते हैं।
सीईओ पद पर बने रहेंगे बायजू रवींद्रन, कर्मचारियों से कहा- मेरी बर्खास्तगी की अफवाहें गलत
59