असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बॉडी डबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वह बहुत जल्द इसका पर्दाफाश करेंगे। साथ वह इस्तेमाल किए गए ‘बॉडी डबल’ का नाम और पता भी साझा करेंगे। गौतरलब है कि मणिपुर से शुरू होकर महाराष्ट्र तक चलने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा यात्रा 18 से 25 जनवरी के दौरान असम से गुजरी थी। सीएम हिमंत ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान ‘बॉडी डबल’ का इस्तेमाल किया है। उन्होंने एक मीडिया संगठन का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी बस यात्रा के दौरान ‘बॉडी डबल’ का इस्तेमाल करते हुए देखे गए थे, जिसका मतलब है कि जो व्यक्ति बस में बैठे थे और खिड़की से लोगों की ओर हाथ हिला रहे थे, वह ‘शायद राहुल गांधी नहीं थे’।
जल्द साझा करूंगा विवरण- सीएम हिमंत
बता दें कि असम के सोनितपुर जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे। इस दौरान उनसे राहुल गांधी पर लगे आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ बातें नहीं करता हूं, डुप्लीकेट (नकली राहुल) का नाम और यह कैसे किया गया, मैं पूरा विवरण साझा करूंगा। बस कुछ दिनों तक इंतजार करें.” हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मैं कल डिब्रूगढ़ में रहूंगा और इससे अगले दिन भी मैं गुवाहाटी से बाहर रहूंगा. एक बार जब मैं गुवाहाटी वापस आऊंगा तो डुप्लीकेट का नाम और पता बताऊंगा।’
सीएम हिमंत का आरोप, न्याय यात्रा में राहुल गांधी ‘बॉडी डबल’ का करते हैं इस्तेमाल, जल्द करेंगे खुलासा
103