सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई की 10वीं कक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस वक्त टर्म 2 की आंसर शीट्स चेक की जा रही हैं। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, 10वीं की कॉपियों की जांच 20 जून तक पूरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद cbseresults.nic.in पर इसी महीने नतीजे घोषित किए जा सकते हैं।
20 जून तक चेक हो जाएंगी कॉपियां
जानकारी के मुताबिक, कॉपियों की जांच करने वाले शिक्षकों ने बताया कि कॉपियों की जांच लगातार की जा रही है। बोर्ड की तरफ से इसके लिए 20 जून की डेडलाइन तय की गई है। बता दें कि कॉपियों चेक करने की स्पीड बढ़ाने को लेकर बोर्ड की ओर से भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए रीजनल चेकिंग सेंटर्स भी इस्तेमाल किए जाएंगे। इसके लिए क्षेत्रीय मुख्यालयों में एग्जाम शीट्स पहले ही भेजी जा चुकी हैं, जिन्हें अलग-अलग मूल्यांकन केंद्रों में बांट दिया गया है। बता दें कि इस प्रक्रिया की शुरुआत परीक्षाएं खत्म होने के तुरंत बाद कर दी गई थी। हालांकि, बोर्ड ने कॉपियां जांचने की रफ्तार बढ़ाने के लिए रीजनल डिस्ट्रिब्यूशन का काम जून में ही शुरू किया है।
12वीं के नतीजों के लिए भी बनी रणनीति
बोर्ड ने इसी तरह की रणनीति 12वीं की आंसर शीट्स के लिए भी अपनाई है। सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 जून को खत्म हो गई हैं। माना जा रहा है कि इसके नतीजे 10 से 15 जुलाई के बीच घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में 31 जुलाई तक 12वीं के रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी जा रही है। हालांकि, सीबीएसई ने इस संबंध में कोई भी बयान जारी नहीं किया है।
कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे?
अगर 10वीं के नतीजों की बात करें तो एक्सपर्ट्स ने रिजल्ट का एलान होने की अनुमानित तारीख 29 या 30 जून बताई है। हालांकि, सीबीएसई के अधिकारियों ने संभावित तारीख के बारे में भी कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने सिर्फ इतना बताया था कि परीक्षाएं खत्म होने के 20 दिन में बोर्ड नतीजों की तारीख का एलान कर देगा। बता दें कि सीबीएसई 10वीं कक्षा की टर्म 2 परीक्षाएं 24 मई को समाप्त हुई थीं और इसे 20 दिन बीत चुके हैं। दरअसल, कॉपियों को जांचने के काम में देरी हुई है। अब कहा जा रहा है कि 20 जून तक कॉपियों को जांचने का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद बोर्ड को नतीजे जारी करने में कम से कम सात दिन लगेंगे।