राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। बीते नौ दिनों से राजू श्रीवास्तव लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उनके करीबी दोस्त और लोकप्रिय कॉमेडियन सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उनके स्वास्थ्य पर अपडेट साझा किया है। बता दें कि 10 अगस्त को होटल के जिम में कसरत करते वक्त दिल का दौरा पड़ने के बाद कॉमेडियन को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन में राजू श्रीवास्तव को हराने वाले सुनील पाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार, 18 अगस्त को एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव के हेल्थ की जानकारी देते हुए कहा, “दोस्तों, कृपया राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना करें … उनकी हालत बहुत गंभीर है। डॉक्टर भी नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। उनके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया है।” राजू श्रीवास्तव के पीए गर्वित नारंग ने बताया कि रात में उन्हें कुछ इजेंक्शन दिए गए थे। मगर उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। सभी विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी देखरेख में लगे हैं। फिल्म जगत की हस्तियां भी काफी परेशान हैं। वह लगातार राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर बातचीत कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। एम्स के न्यूरो फिजिशियन डॉ. आंचल श्रीवास्तव की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात उनके शरीर में सूजन आ गई थी। जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ रही है।
सुनील पाल का दावा- काम नहीं कर रहा राजू का दिमाग, बताई कॉमेडियन की हालत
161