#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे शरद पवार’, हिमंत बिस्व सरमा का NCP सुप्रीमो के बयान पर पलटवार

107

इस्राइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के कथित बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शरद पवार हमास के लिए लड़ने के लिए सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनावों पर उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान गया। भाजपा कार्यकर्ता जमीन पर अच्छा काम कर रहे हैं। हम आसानी से जीतेंगे। वंशवाद की राजनीति पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि उनके पास कोई योग्यता नहीं है, वह यहां अपने पिता और मां की वजह से हैं। सीएम सरमा की यह टिप्पणी शरद पवार के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह नहीं मानते कि भारत सरकार ने फलस्तीन स्थित आतंकवादी समूह हमास के साथ युद्ध के दौरान इस्राइल का साथ देने का फैसला 100 फीसदी सही है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस्राइल-फिलस्तीन मुद्दा गंभीर और संवेदनशील है। अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य देशों जैसे मुस्लिम देशों के विचारों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हमास द्वारा घुसपैठ शुरू करने के एक दिन बाद आठ अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने इस्राइल के साथ एकजुटता व्यक्त की थी और आतंकवादी हमलों की निंदा की थी।
नितिन गडकरी ने भी शरद पवार के बयान की निंदा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस्राइल-हमास युद्ध पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि स्थिति की गंभीरता के कारण आतंकवाद के खिलाफ हर किसी को एकजुट होना जरूरी है। गडकरी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं शरद पवार द्वारा दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयान की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पष्ट निंदा पर सवाल उठाया था। भारत हमेशा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मजबूत रुख और इस्राइल में आतंकवादी हमले की निंदा वैश्विक शांति और सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेताओं को यह समझना जरूरी है कि राष्ट्र के हित और राष्ट्रीय सुरक्षा को कभी भी राजनीतिक विचारों से प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा एक सर्वोपरि चिंता का विषय है और इस पर एकता और आम सहमति होनी चाहिए। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी शरद पवार की कड़ी आलोचना की और कहा कि वरिष्ठ नेता का आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर लापरवाह नजरिया है। इसे बदलने की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जब शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता इस्राइल में आतंकवादी हमले पर भारत के रुख पर ‘निरर्थक’ बयान देते हैं तो यह बहुत परेशान करने वाला होता है।

17 Comments

  1. можно ли купить высшее образование [url=https://arusak-diploms.ru/]можно ли купить высшее образование[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *