#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सूरत में प्रदर्शन के दौरान हिंसक हुए ट्रक ड्राइवर, पुलिसकर्मी की पिटाई के आरोप में 23 गिरफ्तार

126

हिट एंड रन मामलों पर नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों का प्रदर्शन मंगलवार को गुजरात के सूरत शहर में हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी की पिटाई के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन-6) राजेश परमार ने कहा कि यह घटना डुमास रोड पर मगदल्ला बंदरगाह के पास हुई। यहां बड़ी संख्या में ट्रक चालकों ने हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून को वापस लेने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया और मार्ग से गुजरने वाली एक बस को भी रोक दिया। स्थिति को नियंत्रित करने और सड़क को साफ करने के लिए सूरत पुलिस की एक पीसीआर वैन मौके पर पहुंची। जैसे ही वह वाहन मौके पर पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कांस्टेबल पर हमला किया और उसकी पिटाई की।

हिंसक भीड़ में शामिल 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर

ट्रक ड्राइवरों के हिंसक प्रदर्शन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें प्रदर्शनकारियों को पुलिस कांस्टेबल का पीछा करते और फिर पकड़कर उसकी पिटाई करते देखा जा सकता है। डीसीपी परमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमले की जानकारी मिलने के बाद सूरत पुलिस की एक अन्य टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने कहा कि हमने हिंसक भीड़ में शामिल 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनमें से 23 को दंगा करने और एक ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में मौके से गिरफ्तार किया गया है। भारतीय न्याय संहिता के तहत हिट एंड रन से जुड़े कानून में चूक से दुर्घटना और चालक की ओर से घायल को अस्पताल ले जाने व पुलिस को सूचना देने पर धारा 106 (1) लगेगी, जो गैरइरादतन हत्या के दायरे में आता है। इसमें अधिकतम पांच साल की सजा का प्रावधान है। चालक के सूचना दिए बिना फरार होने पर उसे धारा 106 (2) के तहत दस साल की सजा और सात लाख तक का जुर्माना भुगतना हाेगा।