#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सूर्यकुमार के कैच का मजाक उड़ा रहे थे शम्सी, फैंस ने कर दिया ट्रोल, बाद में देनी पड़ी सफाई

20
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव के प्रतिष्ठित कैच का मजाक उड़ाने के लिए फैंस ने क्लास लगाई है। सूर्यकुमार ने फाइनल में 20वें ओवर में बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलर का महत्वपूर्ण कैच लिया था और भारत को ट्रॉफी जीतने में मदद की थी। हालांकि, इस कैच पर जमकर बवाल हुआ था। कुछ फैंस ने सूर्यकुमार के कैच पर सवाल उठाए थे, जबकि कुछ फैंस ने इसे वैध बताया था। इस फाइनल के दो महीने बाद शम्सी ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें फील्डर बाउंड्री लाइन पर एक करीबी कैच लेता है। हालांकि, कैच सही तरीके से लिया गया है कि नहीं, इसकी जांच करने के लिए बल्लेबाज बाउंड्री लाइन की ओर दौड़ता है और रस्सी का उपयोग करके यह जांचता है कि फील्डर ने सीमा रेखा पर कदम रखा है या नहीं। काफी लंबे समय तक निरीक्षण और विवाद के बाद पाया गया कि कैच स्पष्ट नहीं था इसलिए बल्लेबाज को नॉटआउट दिया गया। इस वीडियो के कैप्शन में शम्सी ने तंज कसते हुए लिखा कि सूर्यकुमार यादव के कैच के दौरान भी इस तरीके का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था। ऐसे में फैसला मिलर के पक्ष में हो सकता था। शम्सी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘अगर मैच अधिकारी विश्व कप फाइनल में कैच की जांच करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करते तो शायद वह नॉट आउट होते।’
T20 World Cup: Tabraiz Shamsi was making fun of Suryakumar Yadav catch, gets troll by fans, Know whole matter

हालांकि, यह तंज फैंस को पसंद नहीं आया। उन्होंने सूर्यकुमार के कैच की वैधता पर सवाल उठाने के लिए शम्सी को फटकार लगाई। नतीजा यह हुआ कि शम्सी को बाद में स्पष्ट करना पड़ा कि वह मजाक कर रहे थे। उन्होंने लिखा- अगर कुछ लोग यह नहीं समझते हैं कि यह एक मजाक है और हम में से कोई भी अफसोस नहीं मना रहा है न रो रहा है। मैं आपको इसे चार साल के बच्चे की तरह समझाता हूं- यह एक मजाक है।
टी20 विश्व कप फाइनल में भारत की शानदार वापसी
फाइनल की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए 16 रनों की आवश्यकता थी। हालांकि, मिलर ने हार्दिक पांड्या की फुल टॉस बॉल को लॉन्ग ऑन पर खेला, जहां सूर्यकुमार यादव ने शानदार मैच प्रजेंस दिखाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद भारत ने मैच को अपने नाम किया और आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल लंबे सूखे को समाप्त किया। भारत ने 2013 के बाद पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती। वहीं, 2007 के बाद यह भारत का पहला टी20 विश्व कप खिताब था।