भारतीय टीम बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमों के बीच कल पहला टी20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज के लिए शनिवार को ही कोलकाता पहुंच गई थी जहां टीम को तीन दिन तक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेना था। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे जिनका ईडेन गार्डेंस से पुराना नाता है क्योंकि वह लंबे समय तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा रहे हैं। सूर्यकुमार ने 2012 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्होंने उस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला था। इसके बाद मुंबई ने सूर्यकुमार को रिलीज कर दिया था और 2014 में वह केकेआर के साथ जुड़े। सूर्यकुमार के पहले ही सीजन में केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता। सूर्यकुमार चार साल तक केकेआर से जुड़े रहे और 54 मैचों में 608 रन बनाए, लेकिन उनके ज्यादातर स्कोर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए आए। अब सूर्यकुमार इस मैदान पर भारतीय टीम की कमान संभालते दिखेंगे।
सूर्यकुमार ने बोली बंगाली, पूछा अर्शदीप सिंह का हाल, कप्तानी और ईडेन गार्डेंस में खेलने पर रखी राय
6